दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की राज्यसभा में उठी मांग

शनिवार को सदन में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने शून्यकाल में भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग का मुद्दा उठाते हुए सरकार से तत्काल इस विधेयक को लाने की अपील की.

By

Published : Sep 19, 2020, 1:24 PM IST

rajya sabh
नीरज शेखर

नई दिल्ली :राज्यसभा में शनिवार को भाजपा के एक सदस्य ने भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग करते हुए कहा कि करीब 50 साल से की जा रही इस मांग को पूरा करने के लिए सरकार को तत्काल विधेयक लाना चाहिए.

सांसद नीरज शेखर ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि देश में भोजपुरी बोलने वालों की संख्या करीब 20 करोड़ है और विदेशों में करीब आठ करोड़ लोग भोजपुरी बोलते हैं.

पढ़ें:देश में 24 लाख टीबी के मरीज, बीमारी पर ध्यान दे सरकार : केजे अल्फोंस

उन्होंने कहा कि मॉरीशस, सूरीनाम, नेपाल और युगांडा में तो भोजपुरी भाषा बोलने वालों की बहुतायत है. मॉरीशस और नेपाल में इस भाषा को संवैधानिक दर्जा प्राप्त है.

शेखर ने कहा कि भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में डाले जाने की मांग 1969 से की जा रही है. सरकार को चाहिए कि पिछले करीब 50 साल से चली आ रही इस मांग को पूरा करने के लिए वह तत्काल एक विधेयक लाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details