रायपुर : कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोग तमाम तरह के एतिहात बरत रहे हैं, जिसमें मास्क, सैनिटाइजर के आलावा घरेलू नुस्खा और विटामिन टेबलेट्स भी शामिल हैं. लोगों ने अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अपनी दिनचर्या में विटामिन टेबलेट्स को शामिल कर लिया है. मेडिकल स्टोर संचालक की माने तो इन दिनों बाजार में मल्टी विटामिन टेबलेट्स की मांग बढ़ गई है. खासकर राजधानी रायपुर में मल्टी-विटामिन, विटामिन टेबलेट्स की खपत बढ़ गई है. पहले के मुकाबले यह मांग 30 से 40% तक बढ़ गई है. लेकिन डॉक्टर की मानें तो सेहत की लिहाज से मल्टीविटामिन टेबलेट्स कोरोना के लिए कारगर नहीं है.
बाजार में मल्टीविटामिन टेबलेट्स की मांग बढ़ने पर ETV भारत ने मेडिकल कंपलेक्स में विटामिन दवाओं के होलसेलर विनोद जाधवानी से बात की. उनका कहना है कि कोरोना काल के बीच लगातार विटामिन और मल्टीविटामिन की मांग बढ़ी है, खासकर विटामिन सी की दवाओं की बिक्री में काफी इजाफा हुआ. ज्यादातर लोग इन दवाओं की खरीदी कर रहे हैं. विनोद की मानें तो कोरोना काल में विटामिन, मल्टी-विटामिन की दवाओं की बिक्री में लगभग 30 से 40% तक का उछाल आया है. विनोद ने यह भी बताया कि आज कई कंपनियां ऐसी हैं, जो इन विटामिन मल्टीविटामिन दवाईयों का निर्माण करती है और यही वजह है कि मार्केट में इन दवाओं को लेकर कमी या फिर शॉर्टेज अभी तक देखने को नहीं मिला है.
हरी सब्जी, सलाद इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार
मल्टी-विटामिन टेबलेट्स से इम्यून सिस्टम कितना स्ट्रॉन्ग होता है और इससे कोरोना संक्रमण से कितना बच सकते हैं, इसे लेकर हमने डॉ राकेश गुप्ता से बातचीत की. उनका कहना था कि लोगों के लिए भोजन से अच्छा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का कोई और साधन नहीं है. यदि लोग हरी सब्जी, सलाद सहित अन्य भोज्य सामग्री का सेवन करें, तो उन्हें इसकी आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी. भोजन के साथ यदि लोग योगा करते हैं तो और भी अच्छा है.
पढ़ें :क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय हथकरघा दिवस ?
बिना बीमारी के दवा उचित नहीं
डॉ राकेश ने यह भी कहा कि दवाई का सेवन बीमार होने या फिर कोरोना संक्रमित होने पर ही करना चाहिए. बिना बीमारी के दवाओं का सेवन करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि मरीज को उसकी स्थिति के अनुसार विटामिन या फिर कोई अन्य दवा लेने की सलाह दी जाती है. लेकिन अब लोग बिना डॉक्टर की सलाह लिए ही दवाईयों का सेवन कर रहे हैं, जो उचित नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि इसका साइड इफेक्ट भी हो सकता है, ऐसे में लोगों को इन दवाओं के सेवन से बचना चाहिए. बिना डॉक्टरी सलाह के दवाओं का सेवन नहीं करना चाहिए.
पढ़ें :वक्त की मांग हैं उन्नत तकनीक के जरिए न्याय प्रणाली में सुधार
सिर्फ दवाई खाना ही उचित नहीं
गुप्ता ने यह भी कहा कि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए सिर्फ दवाई खाना ही उचित नहीं है. इसके अलावा भी बहुत सारी चीजें ऐसी हैं, जिसे करने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हैं. अच्छे खान-पान साफ पानी के साथ योग, कसरत और स्वच्छ वातावरण से भी लोग अपने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं. साथ ही इंफेक्शन रोकने के लिए उन्हें सरकार की ओर से बचाव के लिए जारी किए गए सामाजिक गाइडलाइन का पालन करना चाहिए. इन नियमों का पालन करते हैं तो कोरोना संक्रमण से बच सकते हैं.
एक नजर कोरोना के बढ़ते आंकड़े पर
- 3 अगस्त कुल 178 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी. वहीं 265 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए थे. राज्य में 3 अगस्त को कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9800 थी. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 2483 थी.
- 4 अगस्त को 280 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी. वहीं 24 घंटे के अंदर 8 मरीजों की मौत हुई थी. 4 अगस्त को एक्टिव केस की संख्या 2,427 थी. वहीं टोटल 69 लोगों की मौत हुई थी.
- 5 अगस्त को कुल 205 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी. वहीं 258 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए थे. 5 अगस्त को राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10,407 थी. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 2,465 है.
- 6 अगस्त को 395 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई थी. 217 मरीज डिस्चार्ज हुए थे. संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार 932 था. वहीं रिकवर मरीजों की संख्या 8,088 थी.
- 7 अगस्त को छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हजार पार पहुंच चुकी है.