नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा ने सैंकड़ों लोगों को ऐसे घाव दिए हैं, जिसे सारी जिंदगी नहीं भर पाएंगे. हिंसा में सैंकड़ों मकान और दुकानें फूंक दी गईं. हिंसा ने हजारों लोगों के कारोबार की कमर तोड़ कर रख दी है.खुरेजी खास में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाने वाले साबिर ने बताया,' मेरी दुकान को लूटा गया फिर जो सामान उपद्रवी नहीं ले जा सके, उसे उन्होंने बाहर निकाल कर आग लगा दी.
उन्होंने कहा कि तकरीबन 15 लाख का सामान दुकान में था. 20 साल से मेरी यहां दुकान थी. 20 साल पहले जहां खड़ा था आज फिर वहीं आ गया हूं. शिव विहार में फाजिल बूट हाउस चलाने वाले अजमेर ने बताया कि इस इलाके में मेरा सबसे बड़ा शोरूम था, जिसे उपद्रवियों ने जला कर राख कर दिया. उन्होंने बताया कि ऊपर मेरा घर था जिसे पूरी तरह जला दिया गया. 50 लाख का नुकसान हुआ है.