नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शीर्ष निर्णय लेने वाली अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की वार्षिक बैठक आगामी 15 से 17 मार्च तक बेंगलुरु में प्रस्तावित है. इस बैठक में दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा और नए नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के मुद्दों के हावी रहने की उम्मीद है.
प्रतिनिधि सभा आरएसएस के सर्वोच्च निर्णय लेने वाली इकाई है. जो भविष्य की कार्रवाई का निर्णय लेने के लिए वर्ष में एक बार बैठक करती है.
आरएसएस के एक सूत्र ने कहा है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के महासचिव (संगठन) बीएल संतोष के इस महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने की उम्मीद है.
अधिकारी ने कहा कि संघ की दिल्ली इकाई को हिंसा पर एक विस्तृत प्रस्तुति देने के लिए कहा जा सकता है.