दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में कोहरे की वापसी, न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री दर्ज

दिल्ली में कोहरे का कहर एक बार फिर दिखना शुरू हो गया है. शुक्रवार सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

22 जनवरी को दिल्ली एनसीआर का मौसम अपडेट
22 जनवरी को दिल्ली एनसीआर का मौसम अपडेट

By

Published : Jan 22, 2021, 10:29 AM IST

नई दिल्ली :दो दिन की आंशिक राहत मिलने के बाद राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोहरे की वापसी हो गई है. शुक्रवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी सौ मीटर तक दर्ज की गई है. इसके चलते सड़क यातायात से लेकर रेल यातायात प्रभावित हुए.

प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने यहां पहले ही घने कोहरे की संभावनाएं जतायी थी. उनका कहना है कि राजधानी दिल्ली और आस पास के इलाकों में अगले दो तीन दिनों कोहरे की ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी.

22 जनवरी को दिल्ली एनसीआर का मौसम अपडेट

पढ़ें:-दिल्ली: दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ, विजिबिलिटी 100 मीटर तक सिमटी

उधर अधिकारियों का कहना है कि कल यानी 23 जनवरी से दिल्ली पंजाब और हरियाणा पर एक नई वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर देखने को मिलेगा. आज शाम से ही यहा तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकती है. ऐसा अगर होता है तो लोगों को सर्दी से बेशक थोड़ी राहत मिलेगी, हालांकि सुबह सुबह कोहरे का कहर यूं ही बना रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details