नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार में दरिंदगी की शिकार 12 साल की नाबालिग बच्ची का एम्स में इलाज चल रहा है. एम्स के सूत्रों का कहना है कि बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है. अभी उसकी एक और सर्जरी करने की जरूरत है.
सूत्र ने बताया, 'वह फिलहाल न्यूरोसर्जरी आईसीयू में है और उसकी सर्जरी करने की जरूरत है, लेकिन उसके प्लेटलेट बहुत कम हैं. उसकी हालत पर करीब से नजर रखी जा रही है. उसके सिर में गंभीर चोट आई हैं.
गुरुवार रात बच्ची की आंत का ऑपरेशन किया गया है. अगले 24 घंटे तक उसकी गहन निगरानी की जाएगी. एम्स प्रोटोकॉल विभाग ने बताया कि इस मामले में काफी सावधानी बरती जा रही है. बच्ची के स्वास्थ्य संबंधी विवरण सार्वजनिक नहीं किए जा सकते. फिलहाल इतना ही बताया जा सकता है कि बच्ची के सारे वाइटल ठीक हैं, लेकिन इंफेक्शन को लेकर सावधानी बरती जा रही है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि पीड़ित बच्ची अभी भी अपनमी जिंदगी के लिए लड़ रही है. डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से बच्ची के लिए प्रार्थना करने की अपील की. केजरीवाल ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.