नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है. शुक्रवार सुबह राजधानी के इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार बना हुआ है, जो कि गंभीर श्रेणी में है. आलम यह है कि प्रदूषण में इंडिया गेट भी गायब हो गया है.
शुक्रवार सुबह 10:00 बजे राजधानी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 408 दर्ज किया गया है. इसी तरह दिल्ली के मुंडका इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 427 है. ये स्तर द्वारका में 403, नरेला में 402, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 357, ओखला में 372, और पूसा में 366 दर्ज किया गया है.