तबलीगी जमात से जुड़े 83 विदेशी नागरिकों के खिलाफ आरोप पत्र तैयार - तबलीगी जमात के खिलाफ आरोप पत्र
दिल्ली पुलिस मरकज मामले में 83 विदेशी जमातियों के खिलाफ चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में 20 चार्जशीट फाइल कर रही है. जिन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हो रहा है, उनमें कई देशों के जमाती शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर...
कॉन्सेप्ट इमेज
By
Published : May 26, 2020, 4:24 PM IST
|
Updated : May 26, 2020, 4:56 PM IST
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस आज साकेत स्थित चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में मरकज मामले को लेकर 20 चार्जशीट फाइल कर रही है. मरकज मामले में 83 विदेशी जमातियों के खिलाफ यह आरोप पत्र दायर किया जा रहा है. नियम के अनुसार, एक देश के अगर पांच लोग हैं तो एक आरोप पत्र दाखिल होता है.
इन देशों के हैं जमाती
जिन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हो रहा है, उनमें यह जमाती शामिल हैं :-
देशों के नाम
जमातियों की संख्या
सऊदी अरब
10
चीन
7
यूएसए
5
यूक्रेन
3
सूडान
6
फिलीपींस
6
ब्राजील
8
ऑस्ट्रेलिया
2
अफगानिस्तान
4
इसके अलावा रूस, फ्रांस, इजिप्ट और जॉर्डन से भी एक-एक जमाती है. वहीं 14 अन्य आरोप पत्र भी जल्द ही दाखिल किए जाएंगे.