दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजधानी में आतंकी हमले की साजिश, खुफिया सूचना के बाद दिल्ली पुलिस की छापेमारी - दिल्ली पुलिस की छापेमारी

आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए शहर में घुसपैठ की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की है.

दिल्ली पुलिस की छापेमारी

By

Published : Oct 3, 2019, 11:00 AM IST

Updated : Oct 3, 2019, 1:13 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. त्योहार के मौसम को देखते हुए आतंकी दिल्ली में हमले की साजिश रच रहे हैं. संभावित आतंकी हमले के इनपुट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल शहर के कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है.

खुफिया एजेंसियों ने कुछ कश्मीरी विद्रोहियों और जैश-ए-मोहम्मद के बारे में खुफिया सूचना दी है कि त्योहार के मौसम में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए शहर में घुसपैठ की गई है.

बता दें कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए के अधिकतर प्रावधानों को गत पांच अगस्त को खत्म कर दिया था.

पढे़ं- जम्मू-कश्मीर: गांदरबल मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

जिसके बाद से ऐसी खबरें मिल रही है कि आतंकी समूह भारत में हमले की योजना बना रहे हैं.

Last Updated : Oct 3, 2019, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details