नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने की बड़ी साजिश को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नाकाम कर दिया है. जानकारी के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को सोमवार की रात गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों आतंकी दिल्ली में बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे.
एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक यह आतंकी वीआईपी लोगों को निशाना बनाने वाले थे. इनके पकड़े जाने के बाद अन्य शहरों में और आतंकियों के छुपे होने की आशंका है. यह आतंकी हमले को अंजाम देने के बाद नेपाल के रास्ते पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भागने वाले थे. इससे पहले राजधानी में आईएसआईएस का आतंकी पकड़ा गया था.
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने दक्षिणपूर्वी दिल्ली के सराय काले खां इलाके से जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि 22 वर्षीय अब्दुल लतीफ मीर बारामूला जिले के डोरू गांव का निवासी है जबकि 20 वर्षीय मोहम्मद अशरफ खटाना कुपवाड़ा जिले के हाट मुल्ला गांव का रहनेवाला है. इन दोनों को सोमवार रात में गिरफ्तार किया गया.
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने बताया, प्राप्त जानकारी के आधार पर सराय काले खां के मिलेनियम पार्क के निकट जाल बिछाया गया और जम्मू-कश्मीर के रहनेवाले दो संदिग्ध आतंकवादियों को करीब सवा 10 बजे पकड़ा गया.