दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ये हैं दिल्ली को हिंसा की आग में झोंकने वाले गुनहगार, आपने इन्हें देखा क्या

24 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा में शामिल 20 गुनहगारों की क्राइम ब्रांच ने तस्वीरें जारी की हैं. क्राइम ब्रांच का कहना है कि जो कोई भी व्यक्ति इन दंगाइयों की सूचना देता है, उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी और उसे इनाम दिया जाएगा.

दिल्ली हिंसा
दिल्ली हिंसा

By

Published : Nov 26, 2020, 10:54 PM IST

नई दिल्ली :उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा के दौरान चांद बाग इलाके में आगजनी, फायरिंग और पुलिस पर पत्थरबाजी करने के आरोपी दंगाइयों की तस्वीर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जारी की है. इनकी तलाश क्राइम ब्रांच कर रही है. क्राइम ब्रांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि दंगाइयों की सूचना देने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा.

दंगाइयों द्वारा किया गया हमला

बता दें कि 24 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा के दौरान यह सभी 20 लोग शामिल थे. दंगाइयों की उग्र भीड़ ने दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की हत्या कर दी थी. अधिकारियों का कहना है कि यह दंगाई भी उस वक्त चांद बाग इलाके में ही मौजूद थे.

हिंसा में शामिल 20 गुनहगारों की तस्वीरें.

गौरतलब है कि चांद बाग हिंसा के दौरान ही दंगाइयों को नियंत्रित करने का प्रयास में शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा पर भी जानलेवा हमला हुआ था. डीसीपी अमित शर्मा के साथ ही दयालपुर के एसीपी अनुज कुमार पर भी दंगाइयों ने हमला किया था.

सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे पोस्टर
क्राइम ब्रांच से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इन दंगाइयों के पोस्टर बहुत जल्द दिल्ली के सभी सार्वजनिक जगहों पर लगाए जाएंगे, ताकि आम लोग भी इनकी पहचान कर सकें. यह सभी दंगाई फरार चल रहे हैं और जो कोई भी व्यक्ति इन दंगाइयों की सूचना क्राइम ब्रांच को देता है, उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी और उसे उचित इनाम दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details