दिल्ली

delhi

जामिया हिंसा : दिल्ली पुलिस ने जारी कीं 70 लोगों की तस्वीरें

By

Published : Jan 29, 2020, 6:27 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 10:25 AM IST

जामिया मिलिया इस्लामिया विश्‍वविद्यालय में गत 15 दिसंबर को हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने 70 लोगों की तस्वीरें जारी की हैं.

Delhi Police has released photos of 70 people involved in violence during caa at jamia univ
दिल्ली पुलिस ने जारी की 70 लोगों की तस्वीर

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने बीते साल 15 दिसंबर को जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के मामले में 70 संदिग्धों की तस्वीरें जारी की हैं. इन सभी को सीसीटीवी फुटेज की मदद से तलाशा गया है.

जारी की गई तस्वीरों में वे संदिग्ध हैं, जिन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध की आड़ में हिंसा फैलाने का काम किया था. यह जानकारी बुधवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय की ओर से दी गई.

मुख्यालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि इन तमाम संदिग्धों की तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में मौजूद थीं. इन तस्वीरों को घटना की जांच कर रही दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की एसआईटी ने उजागर किया है.

तस्वीर में दिख रहे संदिग्धों की तलाश की जा रही है. इनमें से अधिकांश के घर व ठिकाने जांच टीमों ने तलाश लिए हैं. इनमें से अधिकांश संदिग्ध लंबे समय से भूमिगत हैं.

Last Updated : Feb 28, 2020, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details