दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्रैक्टर रैली हिंसा : दिल्ली पुलिस ने जारी की 12 आरोपियों की तस्वीर - गणतंत्र दिवस हिंसा

दिल्ली पुलिस ने 12 लोगों की तस्वीर मंगलवार को जारी की है, जो ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा में शामिल थे. दिल्ली पुलिस ने लोगों से इनकी पहचान करने में मदद मांगी है, ताकि इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.

ट्रैक्टर रैली हिंसा
ट्रैक्टर रैली हिंसा

By

Published : Feb 2, 2021, 10:17 PM IST

नई दिल्ली :गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के बीच हिंसा करने वाले एक दर्जन आरोपियों की तस्वीर पुलिस द्वारा जारी की गई है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि तस्वीर में दिख रहे लोग हिंसा में शामिल हैं. इनके बारे में जानकारी पुलिस के साथ साझा कर लोग जांच में उनकी मदद कर सकते हैं.

इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने लगभग 100 लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस भी जारी किया है.

बीते 26 जनवरी को किसान संगठनों द्वारा ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया था. इस दौरान दिल्ली के कुछ इलाकों में प्रदर्शनकारियों द्वारा हिंसा को अंजाम दिया गया.

हिंसा के मामले में अब तक कुल 44 एफआईआर दर्ज की गई है और 122 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इनमें से नौ मामलों की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है.

60 लोगों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी
दिल्ली पुलिस के अनुसार, गणतंत्र दिवस की ट्रैक्टर रैली हिंसा को लेकर पुलिस किसान नेताओं से भी जल्द पूछताछ करेगी. 20 किसान नेताओं सहित कुल 60 लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा लुक आउट नोटिस जारी किया गया है. इनमें दीप सिंधु का नाम भी शामिल है, जो लाल किले पर झंडा फहराने के दौरान मौजूद था.

पुलिस का कहना है कि यह लोग देश से बाहर न जा सके इसके चलते यह लुक आउट नोटिस जारी किया गया है. जल्दी इन लोगों से पूछताछ भी की जाएगी.

100 से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस
दिल्ली पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस भी भेजा है. इनमें यूपी, हरियाणा और पंजाब के लोग शामिल हैं. इन लोगों की जानकारी दिल्ली पुलिस को उन ट्रैक्टरों से मिली है जो परेड में शामिल हुए थे.

इसके आधार पर दिल्ली पुलिस ने उनके मालिकों का नाम निकाला है और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है. उन्हें पूछताछ में शामिल होने के लिए 5-10 दिन का समय दिया गया है. पुलिस का कहना है कि अगर उनकी भूमिका पाई जाएगी तो इस मामले में उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details