नई दिल्ली:किसान आंदोलन में हिंसा और ट्रैक्टर रैली में पुलिसकर्मियों पर हमले से सबक लेते हुए दिल्ली पुलिस ने स्टील की ढाल और लाठियां तैयार करवाई हैं. दिल्ली पुलिस ने इस स्टील के ढाल को तलवार के हमले से बचाव के लिए बनवाया है.
सैम्पल के तौर पर मंगवाए गए थे ढाल
शाहदरा जिला पुलिस की तरफ से बनाई गई इस ढाल में स्टील की लाठी भी है, जिससे तलवार का मुकाबला किया जा सके. हालांकि एडिशनल डीसीपी शाहदरा संजय सेन का कहना है कि इस हथियार को सुरक्षा में शामिल नहीं किया गया है. टेस्ट के लिए ये सैम्पल के तौर पर मंगवाए गए थे, जिसे वापस कर दिया गया है.
ट्रैक्टर रैली हिंसा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने स्टील की लाठियां और ढाल तैयार करवाई है. पढ़ें:गणतंत्र दिवस हिंसा : पुलिस ने किसान नेताओं समेत 50 लोगों को नोटिस भेजा
उपद्रवियों ने पुलिस पर तलवार से किया था हमला
किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान और उसके बाद हुए उपद्रव में कई बार दिल्ली पुलिस पर उपद्रवियों ने तलवार से हमला किया. इस हमले में SHO सहित कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. देखा गया है कि इस हमले के समय बचने के लिए दिल्ली पुलिस के पास कोई सुरक्षा उपकरण नहीं थे, जिसको देखते हुए इस प्रकार के ढाल तैयार करवाए गए थे, जिन्हें अब वापस कर दिया गया है.