दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन : दिल्ली पुलिस ने 18 गर्भवती महिलाओं को पहुंचाया अस्पताल

पूरा देश आज लॉकडाउन मोड पर है. ऐसी परिस्थिति में दिल्ली पुलिस ने दरियादिली दिखाते हुए 18 गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया है.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस

By

Published : Apr 4, 2020, 2:35 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लागू 21 दिन के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (बंद) में अभी तक दिल्ली पुलिस ने 18 गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया है.

अधिकारियों ने आज बताया कि दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को प्रसव पीड़ा झेल रही 18 महिलाओं को विभिन्न अस्पतालों तक पहुंचाया.

पुलिस उपायुक्त (पीसीआर) शरत कुमार सिन्हा ने बताया, प्रसव पीड़ा से जूझ रहीं महिलाओं से जुड़े फोन लगभग सभी जिलों से आए हैं... बाहरी उत्तरी दिल्ली से चार, द्वारका से आठ, दक्षिण से तीन, रोहिणी से एक, उत्तर पूर्व से एक और पूर्वी से एक फोन कॉल आया.

सिन्हा ने बताया कि पुलिस को ये फोन कॉल बृहस्पतिवार रात 11 बजे से शुक्रवार सुबह पांच बजे के बीच आए.

बता दें कि कोरोना वायरस का कहर इस समय चरम पर है. पूरा देश लॉकडाउन हो चुका है. अब तक 2000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

दुनियाभर में कोरोना वायरस (COVID-19) से फैली महामारी ने हजारों लोगों की जान ले ली है. इस महामारी से 59 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया के 202 देशों में 10.98 लाख से अधिक लोग इस महामारी की चपेट में हैं. आझ पूरा विश्व एकजुट होकर कोरोना को खत्म करने के प्रयास में जुटा हुआ है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details