दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली दंगों में आरोपियों के खिलाफ कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट दायर - कड़कड़डूमा कोर्ट

विशेष सेल ने दिल्ली दंगों के मामले में आरोपित फैजान खान, शरजील इमाम और उमर खालिद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कड़कड़डूमा कोर्ट में आरोप-पत्र दायर किया.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 22, 2020, 8:45 PM IST

Updated : Nov 22, 2020, 10:00 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली पुलिस ने फरवरी में शहर के उत्तरी-पूर्वी हिस्से में हुई सांप्रदायिक हिंसा के 'षड्यंत्र' से संबंधित मामले में रविवार को जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद और छात्र शरजील इमाम के खिलाफ यहां एक अदालत में आरोप पत्र दायर किया.

पुलिस ने खालिद और इमाम के खिलाफ कठोर गैर-कानूनी गतिविधयां (निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज इस मामले में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ राव के समक्ष आरोप पत्र दाखिल किया.

उनपर, दंगे, गैर-कानूनी तरीके से एकत्रित होने, आपराधिक साजिश, हत्या, धर्म, भाषा, जाति इत्यादि के आधार पर शत्रुता को बढ़ावा देने और भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं.

इन अपराधों के तहत अधिकतम मृत्युदंड की सजा दी जा सकती है.

पढ़ें - गाड़ी निकालने के चक्कर में दो कार सवारों में बहस, देखें वीडियो

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता कानून में संशोधनों के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसा के बाद 24 फरवरी को सांप्रदायिक झड़पें शुरू हुई थीं, जिसमें 53 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 200 लोग घायल हो गए थे.

Last Updated : Nov 22, 2020, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details