दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली हिंसा : 712 एफआईआर-200 से ज्यादा गिरफ्तार, हालात सामान्य - Delhi Police briefs the media on Delhi Violence

उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंसा में अब तक 712 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और 200 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरा विवरण...

delhi-police-briefs-the-media-on-delhiviolence
दिल्ली पुलिस पीआरओ एमएस रंधावा

By

Published : Mar 12, 2020, 1:00 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 1:11 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हिंसा में अब तक 712 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और 200 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में कानून एवं व्यवस्था स्थिति सामान्य है.

दिल्ली हिंसा पर मीडिया से बातचीत करते पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा

रंधावा ने आगे बताया कि डीसीपी के ऑफिस में एक स्पेशल डेस्क बना हुआ है, जहां आप शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. लोगों और मीडिया कर्मियों की मदद से पुलिस को बहुत सारे वीडियो मिले हैं, जिनकी जांच जारी है.

उन्होंने कहा कि पुलिस सभी फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं, लोगों को पहचानने के लिए फेस रिकग्निशन तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. काफी लोग अपने बयान दर्ज कराने के लिए आगे आए हैं. एसआईटी और लोको पुलिस काम कर रही है.

रंधावा ने बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अकबरी बेगम हत्या मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में एक नाले से चार लोगों के शव बरामद होने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Mar 12, 2020, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details