नई दिल्ली : केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आप और कांग्रेस इमरान खान की भाषा बोल रही है. उन्होंनें कहा कि अब कहा कि दिल्ली के लोगों को यह तय करने की जरूरत है कि वह 'जिन्ना वाली आजादी' चाहते हैं या 'भारत माता की जय'.
प्रकाश जावडे़कर ने शुक्रवार को कहा, दिल्ली के सीएम और उप मुख्यमंत्री ने गुरुवार को जो कहा, इससे पता चलता है कि शाहीन बाग का विरोध प्रदर्शन कांग्रेस और आप का ही एक काम है.
जावडे़कर ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर अल्पसंख्यकों के दिमाग में 'जहर घोलने' का भी आरोप लगाया.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रेस को आजादी है लिखने की. पर उनकी टिप्पणी है कि मोदी सरकार उनके लोकतंत्र को खत्म कर रही है. हम उससे सहमत नहीं हैं. शाहीन बाग में हो रहा प्रदर्शन सहनशीलता और लोकतंत्र का ही उदाहरण है.
उन्होंने कहा कि ऐसा ही 14 दिन की चुनावी रैली में हर बूथ पर सभा होगी. हमारे 250 नेता रोज चार-चार सभांए करेंगे. इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों से सीधे बात की जा सकेगी.
उन्होंने कहा कि अमित शाह चुनावी रैली के दौरान प्रतिदिन नुक्कड़ सभा में शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि देश में जितने भी सर्वे हुए उससे पता चला है कि 60 से 70 फीसदी लोगों ने सीएए के समर्थन में प्रदर्शन किया है. यह नागरिकता देने वाला कानून है न कि लेने वाला है.
इसलिए केंद्र सरकार की योग्य निर्णय के पक्ष के देश खड़ा है. यदि इसमें किसी को आपत्ति है तो वह संसद और बाहर दोनों जगह चर्चा कर सकता है. उन्होंने कहा कि अंदोलनकारियों का अधिकार अंदोलन से उठने का भी करने का है.
गौरतलब है कि दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए आठ फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व ने संशोधित नागरिकता कानून और यहां शाहीन बाग में एक महीने से भी अधिक समय से उसके खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया.