दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिंसक प्रदर्शन की वजह दिल्ली के 5 मेट्रो स्टेशन अब भी रहेंगे बंद - stations closed

दिल्ली हिंसा के कारण दिल्ली मेट्रो ने कहा कि उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के 5 मेट्रो स्टेशन अभी भी बंद रहेंगे.

DMRC
DMRC

By

Published : Feb 25, 2020, 7:30 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 11:59 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा के कारण दिल्ली मेट्रो ने कहा कि उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के 5 मेट्रो स्टेशन अभी भी बंद रहेंगे.

डीएमआरसी के अनुसार ये पांच मेट्रो स्टेशन हैं- जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एनक्लेव और शिव विहार .इन मेट्रो स्टेशनों को सुरक्षा कारणों के कारण DMRC ने बंद कर दिया है. मेट्रो वेलकम स्टेशन तक जा रही है.

ट्वीट

बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर भड़की हिंसा में एक हेड कांस्टेबल समेत चार लोगों की मौत हो गई और अर्द्धसैन्य एवं दिल्ली पुलिस बल के कई कर्मियों समेत कम से कम 50 लोग घायल हो गए.

इस दौरान पथराव के कारण घायल हुए गोकलपुरी के सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय से जुड़े हेड कांस्टेबल रतन लाल (42) की मौत हो गई. दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि हिंसा में घायल तीन अन्य आम नागरिकों की मौत हो गई और 50 घायल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे हैं.

सूत्रों ने बताया कि शाहदरा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमित शर्मा और एसीपी (गोकलपुरी) अनुज कुमार समेत कम से कम 11 पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को काबू करने के दौरान घायल हो गए. सीआरपीएफ के दो कर्मी भी इस दौरान घायल हो गए.

हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने मकानों, दुकानों, वाहनों और एक पेट्रोल पम्प में आग लगा दी और पथराव किया. इन इलाकों में हिंसा का यह दूसरा दिन है. यह हिंसा ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार शाम को नयी दिल्ली पहुंचे.

जाफराबाद, मौजपुर, चांद बाग, खुरेजी खास और भजनपुरा में सीएए समर्थक और विरोधी समूहों के बीच हिंसा भड़कने के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिये आंसू गैस छोड़ी और लाठीचार्ज भी किया. हालात नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया और निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details