नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर समेत पूरे भारत में कोरोना वायरस के फैलने के डर से पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया है. लॉकडाउन के बाद जहां समाज का एक धड़ा आराम कर रहा है, तो वहीं समाज का एक धड़ा ऐसा भी है, जो खाने के लिए तरस रहा है..... और लगातार सरकार और प्रशासन से गुहार लगा रहा है की उसे भोजन दे दो नहीं तो वह मर जाएगा.....
साउथ दिल्ली के छत्तरपुर स्थित फतेहपुर बेरी के चंदन होला इलाके में मजदूरों का घर... घर के बाहर हाथ जोड़ खड़े मजदूर और उनके बच्चे. इन लोगों की मानें तो यह सभी लोग पिछले चार दिनों से कुछ भी नही खाया है.
इनका कहना है कि यह सभी रोजाना कमाते थे और अपने परिवार का पालन पोषण करते थे. लॉकडाउन के दौरान, जो पैसे बचे उससे एक दो दिन तो किसी तरह गुजारा चल गया लेकिन, अब न घर में कुछ खाने को है और न ही पैसे. इनका कोई राशन कार्ड नहीं है, यह तो यूपी और बिहार से आकर रोजाना मजदूरी कर अपना और अपने बच्चों के पेट को पाल रहे थे.
दिल्ली में जनता कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन से अब यह अपने गांव भी नही जा सकते हैं और न कोई काम कर सकते हैं. इन लोगो के पास पैसे भी नहीं है जो यह खाने का सामान खरीद सकें...