नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू (जेएनयू) छात्रसंघ की अध्यक्ष आईशी घोष ने शनिवार को अन्य पदाधिकारियों संग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और जेएनयू कैंपस में हुई बीती पांच जनवरी को हुई हिंसा के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और दिल्ली पुलिस को हमले का जिम्मेदार ठहराया है.
आईशी ने कहा, 'प्रशासन का सर्वर नार्थ गेट में रहता है, आपके पास सबूत क्यों नहीं है. अगर सर्वर टूट गया है तो ग्रुप मेल हमारे पास कैसे आ रहे हैं. मेरे ऊपर लोहे की रॉड से हमला हुआ था, मैं अपनी जान बचा रही थी.'
घोष ने कहा कि ABVP का हमला प्लांट था, संगठित साजिश थी. मीडिया के साथियों के सामने हमला हुआ. सौरभ शर्मा प्रोफेसर होते हुए हमला करते हैं. तपन कुमार बिहारी ने कई बार हमला करवाया, उनके घर पर ही गुंडे थे.
उन्होंने कहा, 'आज तक मेरी याचिका पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई. कुलपति से हम बात नहीं कर सकते. यही बात हमने एमएचआरडी के सामने कही थी. बीते चार सालों से कुलपति ऐसे ही करते हैं. कुलपति को हटाना ही अंतिम विकल्प है. विवि में हॉस्टल फीस के साथ हम रजिस्ट्रेशन नहीं लेंगे, बस ट्यूशन फीस देने के लिए तैयार हैं. रजिस्टेशन को लेकर कई दिक्कते हैं.'