दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली हाईकोर्ट ने जफरुल इस्लाम की गिरफ्तारी पर लगाई रोक - delhi hc stays arresting zafarul islam

जस्टिस मनोज कुमार ओहरी की खंड पीठ ने आदेश दिया है कि जफरुल इस्लाम के खिलाफ 22 जून तक कोई भी निरोधात्मक कार्रवाई नहीं की जाए. जफरुल इस्लाम को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद से हटाने के लिए दो याचिकाएं दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थीं.

ETV BHARAT
डिजाइन फोटो

By

Published : May 12, 2020, 4:22 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली की हाईकोर्ट ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है. जस्टिस मनोज कुमार ओहरी की बेंच ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई के बाद आदेश दिया कि जफरुल इस्लाम के खिलाफ 22 जून तक कोई भी निरोधात्मक कार्रवाई नहीं की जाए.

जफरुल इस्लाम की ओर से वकील वृंदा ग्रोवर ने कहा कि जफरुल इस्लाम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए और धारा 153ए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

यह एफआईआर तथ्यों को तोड़-मरोड़कर की गई है. उन्होंन कहा कि मार्च महीने तक देश में काफी लोगों ने भड़काउ भाषण दिया था और कुछ स्थानों पर कोरोना वायरस के संक्रमण का जिम्मेदार मानते हुए मुस्लिम समुदाय पर हमले भी हुए थे.

पढ़ें-गुजरात उच्च न्यायालय ने किया भाजपा नेता चूडसामा का चुनाव खारिज

उपराज्यपाल ने भाज है नोटिस भेजा

जफरुल इस्लाम को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद से हटाने के लिए दो याचिकाएं दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थीं. एक याचिका वकील अलख आलोक श्रीवास्तव और दूसरी याचिका मनोरंजन कुमार ने दायर की थी.

इन याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट को बताया गया था कि उपराज्यपाल ने जफरुल इस्लाम को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न उनके बयानों के चलते उन्हें दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन के पद से हटा दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details