दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वीडियो देख भड़काऊ भाषण देने वाले भाजपा नेताओं पर दर्ज करें रिपोर्ट : हाईकोर्ट - delhi high court

दिल्ली हिंसा को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप लगे हैं. इस संबंध में हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. हाईकोर्ट ने कहा है कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर भड़काऊ भाषण का वीडियो देख कर भाजपा नेता कपिल मिश्रा समेत अन्य दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई करें. अदालत ने मामले को गुरुवार के लिए स्थगित कर दिया और कहा कि अधिकारियों को सख्ती से कानून का पालन सुनिश्चित करना चाहिए.

delhi-high-court-on-demand-of-fir-on-kapil-mishra
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर दिल्ली हाईकोर्ट की सख्ती

By

Published : Feb 26, 2020, 3:58 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 3:39 PM IST

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून, 2019 (सीएए) को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप धारण कर लिया है. हिंसक घटनाओं में 24 लोगों की मौत हुई है, जबकि 170 से ज्यादा घायल हुए हैं. हिंसा को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप लगे हैं. हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से कहा है कि वीडियो देख कर हिंसा भड़काने के दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज की जाए. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से गुरुवार तक जवाब मांगा है. कपिल मिश्रा के अलावा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पर भी प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा पर भी भड़काऊ भाषण देने के आरोप लगे हैं.

कपिल मिश्रा पर लगे आरोपों को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. कोर्ट ने कहा है कि अपराध का खुलासा होने पर कपिल मिश्रा पर प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए. कोर्ट ने कहा कि एफआईआर दर्ज न करने वालों पर कार्रवाई की जा सकती है. मामले का खुलासा होने पर एफआईआर जरूरी है.

सीएए हिंसा के संबंध में बुधवार को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को तीन भाजपा नेताओं द्वारा दिए गए कथित भड़काऊ भाषणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में 'विवेकपूर्ण निर्णय' लेने का निर्देश दिया. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के फैसले के बारे में गुरुवार तक जवाब भी मांगा.

दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा कि वह सिर्फ तीन वीडियो क्लिप के आधार पर कार्यवाही आगे नहीं बढ़ा रही है और पुलिस ऐसी अन्य क्लिप पर भी प्राथमिकी दर्ज करे.

जस्टिस एस मुरलीधर और अनूप जे भंभानी की पीठ के समक्ष दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त प्रवीर रंजन ने आश्वासन दिया कि वह आज पुलिस आयुक्त के साथ बैठेंगे और सभी वीडियो क्लिप देखेंगे. प्रवीर रंजन ने पीठ को बताया कि पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बारे में विवेकपूर्ण निर्णय लेगी.

सुनवाई के दौरान दिल्ली उच्च न्यायालय ने उस अधिकारी के नाम के बारे में भी पूछताछ की जो भाजपा नेता कपिल मिश्रा की वीडियो क्लिप में देखा गया था. हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में सेना की तैनाती की दलील पर हाईकोर्ट ने कहा कि हम सेना की तैनाती के सवाल पर विचार नहीं करना चाहते. हमें अभी एफआईआर दर्ज करने के मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए.

कोर्ट में हुई सुनवाई पर ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन, दिल्ली के स्टेट सेक्रेटरी सुनील कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट में पहले से दायर की गई याचिका में खुद भी हिस्सा बनी. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस और हिंसक घटनाओं पर पीठ की टिप्पणी सराहनीय है. उन्होंने कहा, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ऐसे व्यवहार कर रहे थे, जैसे वे भारत सरकार के वकील न होकर कपिल मिश्रा की पैरवी कर रहे हों.

सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने सॉलिसीटर जनरल से कहा कि वह पुलिस आयुक्त से, भाजपा के तीन नेताओं द्वारा कथित तौर पर नफरत फैलाने वाले भाषण देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने को कहें.

दिल्ली उच्च न्यायालय ने हिंसाग्रस्त उत्तर पूर्वी दिल्ली से घायलों को निकालने में त्वरित कार्रवाई करने के लिए पुलिस की सराहना की. हाईकोर्ट ने कहा, आधी रात में आदेश दिए गए, तभी से पुलिस इनका पालन कर रही है और उत्तर पूर्वी दिल्ली से घायलों को इलाज के लिए निकाल रही है.

पढ़ें :गुजरात दंगों की याद दिलाती है दिल्ली हिंसा, शाह जिम्मेदार : सीपीएम

उच्च न्यायालय ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है, यह विश्वास दिलाने के लिए जेड श्रेणी की सुरक्षा पाए, शीर्ष संवैधानिक पदों पर आसीन अधिकारियों को प्रभावित लोगों तक पहुंचना चाहिए.

दिल्ली उच्च न्यायालय ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा में आईबी के एक अधिकारी के मारे जाने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

उच्च न्यायालय ने मानव व्यवहार और संबद्ध विज्ञान संस्थान (IHBAS) के निदेशक को निर्देश दिया कि वह दंगों के बाद तनाव स्थिति से गुजर रहे लोगों की स्वास्थ्य आवश्यकताएं पूरी करने के लिए पर्याप्त योग्य पेशेवर उपलब्ध कराएं.

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसक घटनाओं को लेकर उच्च न्यायालय ने अधिवक्ता जुबेदा बेगम को पीड़ितों और विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय के लिए अदालत मित्र नियुक्त किया.

सॉलीसिटर जनरल ने कहा कि उच्च न्यायालय को तीन भाजपा नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर अधिकारियों के जवाब का इंतजार करना चाहिए, क्योंकि अभी कोई निर्णय करने से स्थिति बिगड़ सकती है.

दिल्ली सरकार के स्थायी अधिवक्ता राहुल मेहरा ने उच्च न्यायालय में दलील दी कि तीन भाजपा नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज न करने का कोई कारण नहीं है. राहुल मेहरा ने उच्च न्यायालय में कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा में शामिल प्रत्येक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए.

पढ़ें :सीएए के खिलाफ बढ़ते जनाक्रोश से घबराकर दिल्ली में कराई गई हिंसा : मौलाना मदनी

उच्च न्यायालय ने पूछा कि क्या तीन में से किसी नेता ने कथित आपत्तिजनक बयान से इनकार किया है; याचिकाकर्ता के वकील ने कहा नहीं, वह इसमें गर्व महसूस करते हैं. याचिकाकर्ता के वकील कोलिन गोन्जाल्विस ने कहा कि पुलिस को बिना किसी डर या दबाव के कानून की रक्षा करनी चाहिए.

सीएए पर हिंसा को लेकर सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि पुलिस पिकनिक नहीं मना रही, उनपर तेजाब से हमले हो रहे हैं.

इस संबंध में वरिष्ठ अधिवक्ता महमूद प्राचा से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि कोर्ट ने पूरे मामले को लेकर कहा कि लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का पूरा अधिकार है, लेकिन पुलिस इस मामले में पक्षपात कर रही है.

ईटीवी से बात करते अधिवक्ता महमूद प्राचा

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस यहां पुलिस दोषियों की तरह व्यवहार कर रही है और आरएसएस के लोगों का सहयोग कर रही है. हिंसा का कारण कपिल मिश्रा, आरएसएस और दिल्ली पुलिस ही हैं. इसकी कोई अन्य कहानी नहीं है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details