नई दिल्ली: कोविड-19 से संक्रमित दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत निमोनिया होने के बाद शुक्रवार को बिगड़ गई और उन्हें एक सरकारी अस्पताल से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जैन को मैक्स अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया है. वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि 55 वर्षीय मंत्री का अब दक्षिण दिल्ली के साकेत के मैक्स अस्पताल की आईसीयू में उपचार हो रहा है.
सत्येंद्र जैन को 16 जून को पूर्वी दिल्ली में राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (आरजीएसएसएच) में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के एक सूत्र ने बताया, 'हमने अब उन्हें मैक्स अस्पताल भेज दिया है.'
जैन का उपचार करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक ऑक्सीजन स्तर (एसपीओदो) गिरने के कारण उन्हें लगातार ऑक्सीजन दिया जा रहा था. इससे पहले दिन में अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'उनके ऑक्सीजन का स्तर 89 प्वांइट पर गिरने के बाद उन्हें लगातार ऑक्सीजन दिया जा रहा था. सामान्य स्तर करीब 95 होता है. उन्हें निमानियो होने की पुष्टि भी हुई है इसलिए उन्हें अस्पताल की आईसीयू में स्थानांतरित करने का फैसला किया गया.' उन्होंने बताया कि बाद में उन्हें सीधे मैक्स अस्पताल भेजने का फैसला किया गया.