दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हालत बिगड़ने के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को निजी अस्पताल भर्ती कराया गया - दिल्ली के कोरोना पॉजिटिव नेता

नई दिल्ली में शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत खराब होने की वजह से उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसके बाद उनका इलाज मैक्स अस्पताल की आईसीयू में चल रहा है. केंद्र शासित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का निजी अस्पताल में इलाज सरकारी अस्पतालों की स्थिति पर सवाल उठाता है. पढ़ें पूरी खबर...

Satyendar Jains condition worsens
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

By

Published : Jun 19, 2020, 10:23 PM IST

नई दिल्ली: कोविड-19 से संक्रमित दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत निमोनिया होने के बाद शुक्रवार को बिगड़ गई और उन्हें एक सरकारी अस्पताल से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जैन को मैक्स अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया है. वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि 55 वर्षीय मंत्री का अब दक्षिण दिल्ली के साकेत के मैक्स अस्पताल की आईसीयू में उपचार हो रहा है.

सत्येंद्र जैन को 16 जून को पूर्वी दिल्ली में राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (आरजीएसएसएच) में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के एक सूत्र ने बताया, 'हमने अब उन्हें मैक्स अस्पताल भेज दिया है.'

जैन का उपचार करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक ऑक्सीजन स्तर (एसपीओदो) गिरने के कारण उन्हें लगातार ऑक्सीजन दिया जा रहा था. इससे पहले दिन में अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'उनके ऑक्सीजन का स्तर 89 प्वांइट पर गिरने के बाद उन्हें लगातार ऑक्सीजन दिया जा रहा था. सामान्य स्तर करीब 95 होता है. उन्हें निमानियो होने की पुष्टि भी हुई है इसलिए उन्हें अस्पताल की आईसीयू में स्थानांतरित करने का फैसला किया गया.' उन्होंने बताया कि बाद में उन्हें सीधे मैक्स अस्पताल भेजने का फैसला किया गया.

जैन बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. इससे एक दिन पहले तेज बुखार के बाद उन्हें आरजीएसएसएच में भर्ती कराया गया था और कोरोना वायरस की जांच की गई, लेकिन उसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई. बुखार बने रहने और संक्रमण के लक्षण मिलने पर बुधवार को फिर से जांच की गई. दूसरी जांच में उनमें संक्रमण की पुष्टि हुईं.

दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बुधवार को कहा था कि अस्पताल में भर्ती होने से कुछ दिन पहले उन्होंने जिन लोगों से बातचीत की थी उन्हें डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक पृथक-वास में भेजा जाएगा.

पढ़ें-महामारी का प्रकोप : जानिए कौन से राजनेता हुए कोरोना पॉजिटिव

बता दें राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर रविवार को जैन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा लिया था. इस बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी भागीदारी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details