नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मरीजों के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक आदेश जारी किया. इस आदेश में विभाग ने अपने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी है.
जुलाई में कोरोना विस्फोट की आशंका
आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में जो भी कर्मचारी या अधिकारी किसी भी तरह की छुट्टी पर हैं वह तत्काल अपने दफ्तर में रिपोर्ट करें. विभाग ने अपने आदेश में इस बात का जिक्र किया है कि आने वाले दिनों में किसी को बेहद जरूरी हो, तभी छुट्टी मिलेगी. बता दें कि सरकार ने जो अनुमान लगाया है उसके अनुसार जुलाई महीने तक दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या लाखों में पहुंच जाएगी.