नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना के मरीजों के घर के बाहर पोस्टर नहीं लगाने का निर्देश जारी किया है. जिन मरीजों के घरों के बाहर ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं, उन्हें तत्काल हटाया जाएगा. दिल्ली सरकार की इस दलील के बाद जस्टिस हीमा कोहली की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिका का निस्तारण कर दिया.
घर के बाहर पोस्टर लगाने से रोकने की मांग
पिछले 30 सितंबर को हाईकोर्ट ने कोरोना संक्रमित मरीजों के घरों के बाहर पोस्टर लगाने से रोकने की मांग पर सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया था. याचिका कुश कालरा ने दायर की थी. याचिकाकर्ता की ओर से वकील कुश शर्मा ने दिल्ली सरकार को अपने अधिकारियों को ऐसे लोगों के घरों के बाहर पोस्टर लगाने से रोके जाने की मांग की थी, जो कोरोना पॉजिटिव हैं या होम आइसोलेशन में हैं. याचिका में मांग की गई थी कि ऐसे लोगों के घर के बाहर लगे नोटिसों को रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के व्हाट्सएप ग्रुप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने से सरकारी अधिकारियों को रोका जाना चाहिए.