नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने भड़काऊ भाषण मामले में दायर याचिकाओं पर गुरुवार को सुनवाई की. कोर्ट ने पुलिस, दिल्ली सरकार, राजनीतिक दलों और कुछ नेताओं को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने उस याचिका पर सुनवाई की, जिसमें कई नेताओं द्वारा हिंसा के दौरान नफरत फैलाने वाले भाषण देने और आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के मामले में कार्रवाई की मांग की गई है.
बता दें, दिल्ली उच्च न्यायालय में एक नई याचिका दायर कर आरोप लगाया गया था कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, सलमान खुर्शीद और भाजपा के अनुराग ठाकुर तथा कपिल मिश्रा ने नफरत भरे भाषण दिए.