दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्याह्न भोजन योजना के तहत छात्रों को छह महीने तक सूखा राशन देगी दिल्ली सरकार - मध्याह्न भोजन योजना

मंडावली इलाके के एक सरकारी स्कूल में सूखा राशन बांटने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा, 'जब स्कूल बंद थे, तो हमने मध्याह्न भोजन योजना के लिए अभिभावकों को पैसे भेजने का फैसला किया था, लेकिन अब हमने छात्रों को छह महीने तक सूखा राशन देने का निर्णय किया है.'

दिल्ली सरकार मध्याह्न भोजन योजना के तहत अपने छात्रों को छह महीने तक सूखा राशन देगी : केजरीवाल
दिल्ली सरकार मध्याह्न भोजन योजना के तहत अपने छात्रों को छह महीने तक सूखा राशन देगी : केजरीवाल

By

Published : Dec 29, 2020, 2:24 PM IST

नई दिल्ली :मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार मध्याह्न भोजन योजना के तहत अपने छात्रों को छह महीने तक सूखा राशन देगी. कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण स्कूलों के मार्च से बंद होने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.

मंडावली इलाके के एक सरकारी स्कूल में सूखा राशन बांटने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा, 'जब स्कूल बंद थे, तो हमने मध्याह्न भोजन योजना के लिए अभिभावकों को पैसे भेजने का फैसला किया था, लेकिन अब हमने छात्रों को छह महीने तक सूखा राशन देने का निर्णय किया है.'

देश में कोविड-19 के मद्देनजर मार्च से स्कूल बंद है. 15 अक्टूबर को कुछ राज्यों में आंशिक रूप से स्कूल खोले गए थे. दिल्ली सरकार ने हालांकि कहा है कि कोरोना वायरस का टीका आने तक राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल नहीं खुलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details