नई दिल्ली :दिल्ली सरकार ने शनिवार को सर गंगाराम अस्पताल को कोरोना की जांच फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है.
इससे पहले सरकार ने तीन जून को जारी एक आदेश में अस्पताल को कोविड-19 के संदिग्ध रोगियों या उनके संपर्क में आए लोगों के आरटी/पीसीआर नमूने लेने पर तत्काल रोक लगाने के लिये कहा था.
दिल्ली सरकार ने कोविड-19 नियमों के कथित उल्लंघन के लिये अस्पताल के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी, जिसे रद्द करने के लिये अस्पताल ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है.याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी है.