नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में आज से शराब सेवन करने वालों को अपनी जेबें और अधिक ढीली करनी पड़ेगी. दिल्ली सरकार ने शराब की बिक्री पर आज से 'स्पेशल कोरोना फीस' लगा दी है. इस कारण अब लोगों को शराब के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर 70 फीसदी और जोड़कर पैसे अदा करने होंगे. इसके बावजूद भी लक्ष्मी नगर की एक शराब की दुकान के बाहर लोग कतार में खड़े हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग मजाक बनती दिखाई दी.
दिल्ली सरकार ने यह फैसला सोमवार देर शाम लिया. गौरतलब है कि चालीस दिन बाद सोमवार को शराब की दुकानें जब फिर से खोली गयीं, तो दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ गयी थी.
कुछ जगहों पर सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन भी किया गया था. कई जगह शराब की दुकानों को भीड़ के अनियंत्रित होने और सामाजिक दूरी का पालन न करने की वजह से बंद भी करना पड़ा.