दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली के लोगों को एक माह में लगा देंगे कोविड वैक्सीन : सत्येंद्र जैन - स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य सुविधाओं में विश्वास व्यक्त करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने शनिवार को कहा कि वैक्सीन उपलब्ध होने पर राष्ट्रीय राजधानी की पूरी आबादी को तीन से चार सप्ताह के भीतर टीका लगा दिया जाएगा.

jain1
jain1

By

Published : Nov 28, 2020, 8:07 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना का टीका उपलब्ध होने पर राष्ट्रीय राजधानी की पूरी आबादी को तीन से चार सप्ताह के भीतर टीका लगाया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टीकों के भंडारण की कोई समस्या नहीं है.

जैन ने संवाददाताओं से कहा कि हमारी स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे कि पॉलीक्लीनिक्स, मोहल्ला क्लीनिक, डिस्पेंसरी, अस्पताल आदि की मदद से इस पूरे अभियान को राष्ट्रीय राजधानी में लागू किया जाएगा.

पढ़ें-पीएम मोदी ने सीरम इंस्टीट्यूट में की कोरोना टीका के निर्माण की समीक्षा

राजधानी में 50 प्रतिशत बेड खाली
शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 5,482 नए मामले सामने आए थे. जैन ने बताया कि सकारात्मकता दर 8.51 प्रतिशत रही. सात नवंबर को यह 15 प्रतिशत थी, जिसमें गिरावट दर्ज की गई है. जैन ने दवा किया है कि राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 50 प्रतिशत बेड खाली हैं. 1,200 आईसीयू बेड भी उपलब्ध हैं. कल ऑक्सीजन के साथ कुछ समस्या थी, लेकिन अब ऑक्सीजन की आपूर्ति समस्या हल हो गई है.

किसानों के प्रदर्शन पर भी बोले
कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसानों के प्रदर्शन पर भी सत्येंद्र जैन ने बात की. जैन ने कहा कि किसान शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें इसकी इजाजत दी जानी चाहिए. शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस की उस मांग को खारिज कर दिया था, जिसमें नौ स्टेडियम को अस्थाई जेल बनाने की बात कही गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details