दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खाकी Vs काला कोट : घायल पुलिसकर्मियों से मिले CP अमूल्य पटनायक

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक अपने अधीनस्थ उत्तरी जिला डीसीपी मोनिका भारद्वाज और तीसरी बटालियन के डीसीपी के साथ तीस हजारी कोर्ट परिसर की घटना में घायल पुलिसकर्मियों से मिलने पहुंचे. उन्होंने पुलिसकर्मियों को आश्वासन दिया कि उनके इलाज का पूरा ध्यान रखा जाएगा. पढ़ें पूरा विवरण...

दफ्तर में 16 पुलिसकर्मियों से मुलाकात

By

Published : Nov 7, 2019, 11:51 PM IST

नई दिल्ली: तीस हजारी घटना के पांच दिन बाद पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक घायल पुलिसकर्मियों से मिलने पहुंचे. उन्होंने 2 पुलिसकर्मियों से उनके घरों पर मुलाकात की, जबकि 16 अन्य पुलिसकर्मियों से उत्तरी जिला दफ्तर में मुलाकात की. उन्होंने पुलिसकर्मियों की बहादुरी की प्रशंसा की और इलाज में उनकी हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया.

घायल पुलिसकर्मियों से मिले दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक.


जानकारी के मुताबिक पुलिस कमिश्नर पटनायक गुरुवार को थर्ड बटालियन के सिपाही शोभित और उत्तरी जिला के सिपाही संदीप से मिलने के लिए बुराड़ी स्थित उनके घर पहुंचे. ये दोनों पुलिसकर्मी दो नवम्बर को तीस हजारी कोर्ट परिसर में हुई घटना में घायल हो गए थे. ये दोनों ही पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे. इस मौके पर पुलिस कमिश्नर ने उनके बहादुरी की प्रशंसा की और उनकी ड्यूटी के प्रति निष्ठा की सराहना की.

पढे़ं :जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा सड़क दुर्घटना में सेना के दो जवानों की मौत


पुलिसकर्मियों को दिया मदद का आश्वासन
पुलिस कमिश्नर के साथ ही उत्तरी जिला डीसीपी मोनिका भारद्वाज और तीसरी बटालियन के डीसीपी भी घायल पुलिसकर्मियों से मिलने पहुंचे. इस मौके पर अमूल्य पटनायक ने पुलिसकर्मियों को ये आश्वासन दिया कि उनके इलाज का पूरा ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने मोनिका भारद्वाज और तीसरे बटालियन के डीसीपी को निर्देश दिए हैं कि वो पुलिसकर्मियों के उपचार का ध्यान रखें. उनकी तरफ से पुलिस कमिश्नर को बताया गया कि वो लगातार घायल पुलिसकर्मियों से संपर्क में हैं.

दफ्तर में 16 पुलिसकर्मियों से मुलाकात
इसके अलावा पुलिस कमिश्नर ने इस घटना में घायल हुए 16 अन्य पुलिसकर्मियों से भी गुरुवार को मुलाकात की. ये सभी पुलिसकर्मी भी तीस हजारी हंगामे में घायल हुए थे. लेकिन ये सभी पुलिसकर्मी उपचार कराने के बाद ड्यूटी पर आ चुके हैं. उन्होंने पुलिसकर्मियों को सराहते हुए कहा कि वो अपने काम को जारी रखें, पूरा पुलिस महकमा उनके साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details