दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद केडी सिंह की हिरासत 25 जनवरी तक बढ़ाई गई - पूर्व सांसद केडी सिंह की हिरासत 25 जनवरी तक बढ़ाई

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पूर्व सांसद केडी सिंह की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत शनिवार को 25 जनवरी तक बढ़ा दी गई है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

केडी सिंह की हिरासत 25 जनवरी तक बढ़ाई
केडी सिंह की हिरासत 25 जनवरी तक बढ़ाई

By

Published : Jan 16, 2021, 9:07 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने धनशोधन के एक मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पूर्व सांसद केडी सिंह की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत शनिवार को 25 जनवरी तक बढ़ा दी.

सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. सिंह को इससे पहले तीन दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेजा गया था. सिंह की हिरासत की अवधि समाप्त होने पर उन्हें विशेष न्यायाधीश अनुराधा शुक्ला भारद्वाज के समक्ष पेश किया गया.

ईडी के विशेष लोक अभियोजक एन के मट्टा ने सिंह की हिरासत 11 दिन बढ़ाने का अनुरोध करते हुए अदालत को बताया कि पूर्व सांसद से हिरासत में और पूछताछ की आवश्यकता है.

मट्टा ने अदालत को बताया कि सबूत के तौर पर बरामद दस्तावेज काफी हैं और सिंह का सामना मामले में कई व्यक्तियों के साथ कराना जरूरी है.

सिंह को धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें- केडी सिंह की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल में छिड़ा वाकयुद्ध

केंद्रीय जांच एजेंसी ने दो पीएमएलए मामलों के सिलसिले में सिंह और उनसे जुड़े व्यक्तियों के परिसरों पर सितंबर, 2019 में छापे मारे थे.

सिंह एलकेमिस्ट समूह के अध्यक्ष थे और उन्होंने 2012 में पद से इस्तीफा दे दिया था. कहा जाता है कि वह वर्तमान में कारोबारी समूह के एमरिटस चेयरमैन और संस्थापक हैं.

ईडी दो धनशोधन मामलों के तहत उनके खिलाफ जांच कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details