नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 17 मई के बाद लॉकडाउन में ढील देने के संबंध में लोगों और विशेषज्ञों से मंगलवार को सुझाव मांगे. केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार केंद्र को इस संबंध में बृहस्पतिवार को प्रस्ताव भेजेगी.
केजरीवाल ने ऑनलाइन एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 17 मई के बाद क्या किया जाए इस संबंध में लोग उनकी सरकार को सुझाव भेज सकते हैं. अच्छे सुझावों पर विशेषज्ञों और डॉक्टरों से चर्चा की जाएगी. सुझावटोल-फ्री नंबर 1031, व्हाट्सएप नंबर 8800007722, या delhicm.suggestions@gmail.comपर बुधवार शाम पांच बजे तक भेजे जा सकते हैं.