नई दिल्ली :दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को कृष्णानगर इलाके में रोड शो के दौरान CM अरविंद केजरीवाल को काले झंडे दिखाए गए. जानकारी के मुताबिक केजरीवाल उत्तरी दिल्ली के बाद पूर्वी दिल्ली में रोड शो करने पहुंचे थे. कृष्णानगर इलाका पूर्वी दिल्ली के अंतर्गत आता है.
कृष्णानगर में केजरीवाल आप उम्मीदवार एसके बग्गा के पक्ष में रोड शो कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें काले झंडे दिखाए गए. 3
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को विपक्षी दलों के समर्थकों से आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के लिए वोट करने की अपील की ताकि पिछले पांच साल में राष्ट्रीय राजधानी में जो काम हुए हैं उनकी स्थिति पहले जैसी न हो जाए.
राष्ट्रीय राजधानी के बादली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार अजेश यादव के समर्थन में रोड शो के दौरान केजरीवाल ने अपनी सरकार की 'मुख्य उपलब्धियों' को गिनाया . केजरीवाल ने इस दौरान मुफ्त बिजली एवं पानी पर ध्यान केंद्रित रखा .
उन्होंने कहा, 'हमने स्कूलों, शिक्षा प्रणाली, अस्पतालों में सुधार के लिए कड़ी मेहनत की है.... अगर दूसरी पार्टी को वोट दिया तो शिक्षा एवं स्वास्थ्य प्रणाली बदतर हो जाएगी .'
केजरीवाल ने कहा, 'अगर आपने किसी अन्य पार्टी को वोट किया तो आपके बच्चों की शिक्षा का कौन ध्यान रखेगा और कौन बेहतर एवं किफायती स्वास्थ्य सेवाएं देगा? कृपया इस बात पर विचार करें.'
उन्होंने कहा, 'इसलिए में आप सभी से, खासकर कांग्रेस एवं भाजपा के समर्थकों से अपील करता हूं... कृपया अपनी संबंधित पार्टियों के साथ बने रहें लेकिन इस बार वोट हमें दें.'