नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ती धुंध और इससे होने वाली परेशानियों को देखते हुए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने कमर कस ली है. एयरपोर्ट अधिकारी के एक बयान में कहा गया है कि धुंध से फ्लाइट के संचालन में होने वाली परेशानी से बचने के लिए नए अत्याधुनिक एटीसी टॉवर, थर्मल इमेजिंग कैमरों और 24 × 7 सोशल मीडिया कमांड सेंटर का इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही संचालन क्षमता को ध्यान में रखते हुए योग्यता को भी बढ़ाया गया है.
इस संबंध में दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेश कुमार जयपुरियार ने कहा, 'हमने यात्रियों की सहायता के लिए AOCC (एयरपोर्ट ऑपरेशंस कमांड सेंटर) में एक हाई-टेक सोशल मीडिया कमांड सेंटर की स्थापना की है, ताकि यात्रियों को नवीनतम जानकारी दी जा सके.'
जयपुरियार ने कहा, 'नया एटीसी टॉवर हमारे लिए उड़ान संचालन को कुशलतापूर्वक संभालने के लिए एक वरदान है. दृश्यता खराब है, इसलिए हमने एयरसाइड में रात के ऑपरेशन में लगे कर्मियों के लिए थर्मल इमेजिंग हेड गियर्स की खरीद की है.'
पढ़ें : IGI एयरपोर्ट से 50 मीटर की विजिबिलिटी में भी चलती रहेगी ऊड़ानें, डायल ने बढ़ाई सुविधाएं