दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोहरे से निबटने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट ने कसी कमर - अधिक असर उड़ानों के सुचारू परिचालन

दिल्ली हवाईअड्डे ने आने वाले दिनों में घने कोहरे का मुकाबला करने की तैयारी शुरू कर दी है ताकि कोहरे का अधिक असर उड़ानों के सुचारु परिचालन पर न हो. जानें, धुंध से निबटने के लिए एयरपोर्ट द्वारा क्या तैयारियां की गई हैं...

delhi-airport-gears-up-for-safe-operations-during-fog
कोहरे से निपटने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट ने कसी कमर

By

Published : Dec 17, 2019, 10:43 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ती धुंध और इससे होने वाली परेशानियों को देखते हुए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने कमर कस ली है. एयरपोर्ट अधिकारी के एक बयान में कहा गया है कि धुंध से फ्लाइट के संचालन में होने वाली परेशानी से बचने के लिए नए अत्याधुनिक एटीसी टॉवर, थर्मल इमेजिंग कैमरों और 24 × 7 सोशल मीडिया कमांड सेंटर का इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही संचालन क्षमता को ध्यान में रखते हुए योग्यता को भी बढ़ाया गया है.

इस संबंध में दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेश कुमार जयपुरियार ने कहा, 'हमने यात्रियों की सहायता के लिए AOCC (एयरपोर्ट ऑपरेशंस कमांड सेंटर) में एक हाई-टेक सोशल मीडिया कमांड सेंटर की स्थापना की है, ताकि यात्रियों को नवीनतम जानकारी दी जा सके.'

दिल्ली एयरपोर्ट के CEO ने दी जानकारी.

जयपुरियार ने कहा, 'नया एटीसी टॉवर हमारे लिए उड़ान संचालन को कुशलतापूर्वक संभालने के लिए एक वरदान है. दृश्यता खराब है, इसलिए हमने एयरसाइड में रात के ऑपरेशन में लगे कर्मियों के लिए थर्मल इमेजिंग हेड गियर्स की खरीद की है.'

पढ़ें : IGI एयरपोर्ट से 50 मीटर की विजिबिलिटी में भी चलती रहेगी ऊड़ानें, डायल ने बढ़ाई सुविधाएं

उन्होंने कहा, 'हमने ऑनलाइन बातचीत पर नजर रखने और संकल्प प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक और समर्पित टीम के साथ एक सोशल मीडिया कमांड सेंटर स्थापित किया है.'

हवाईअड्डे पर विमान की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने और घने कोहरे की स्थिति में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सतर्कता बनाए रखने की तरफ खास ध्यान दिया जाता है, जिसके लिए अनुभवी हवाई अड्डे के कर्मचारी पायलटों को फॉलो-मी सेवा प्रदान करते हैं.

CAT-IIIB इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम 15 मीटर की ऊंचाई के साथ 50 मीटर तक की रनवे विजुअल रेंज (आरवीआर) के साथ उड़ान भरने की अनुमति देता है.

परिचालन तत्परता पर बोलते हुए, एस.बी. एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट (ATM) -ATC के महाप्रबंधक ने कहा, नए एटीसी टॉवर और नवीनतम गैजेट्स के साथ एयर ट्रैफिक कंट्रोलर आसानी से काम कर पाएंगे और अधिक संख्या में उड़ानों को संभाल पाएंगे.

अब, दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनलों के अंदर MATV स्क्रीन पर मौसम संबंधी जानकारी प्रदर्शित करने के साथ उड़ान सूचना डिस्प्ले स्क्रीन पर नियमित रूप से अपडेशन देता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details