नई दिल्ली/बिश्केक: पीएम मोदी एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने के लिए किर्गिस्तान पहुंचे हैं. यहां उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत की. इस दौरान मोदी ने पुतिन का शुक्रिया भी किया. उन्होंने कहा कि वह रूस द्वारा अमेठी में राइफल निर्माण इकाई को मिले समर्थन के लिए पुतिन के अभारी हैं.
इस संबंध में भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम को आमंत्रित किया है. उन्होंने बताया कि पुतिन ने सितंबर के शुरू में रूस के व्लादिवोस्तोक में पूर्वी आर्थिक मंच में मुख्य अतिथि के रूप में पीएम को आमंत्रित किया है.
गोखले ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन का निमंत्रण स्वीकार भी कर लिया है.