दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी सरकार 2.0 में उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल - नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में इस बार उत्तर प्रदेश से आठ मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली है. जाने अन्य राज्यों से कितने नेता मंत्री पद की शपथ ली है.

पीएम पद की शपथ लेते हुए नरेंद्र मोदी.

By

Published : May 31, 2019, 8:54 AM IST

Updated : May 31, 2019, 10:39 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत नई सरकार के मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा संख्या में उत्तर प्रदेश के नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. मंत्रिमंडल में इस राज्य से 8 सांसदों को शामिल किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर यूपी से आने वाले मंत्रियों की संख्या 9 हो जाती है.
यूपी से आने वाले सांसदों के नाम

1. नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री): दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेने वाले नरेंद्र दामोदर दास मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी से चुनाव जीतते आ रहे हैं.

नरेंद्र मोदी दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेते हुए.

2. राजनाथ सिंह: पीएम मोदी के बाद कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेने वालों में दूसरे नंबर पर राजनाथ सिंह रहे. वह उत्तर प्रदेश के लखनऊ सीट से चुनाव जीते हैं.

राजनाथ सिंह मंत्री पद की शपथ लेते हुए.

3. स्मृति ईरानी: मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर स्मृति ईरानी ने शपथ ली है. उन्होंने इस बार अमेठी से चुनाव जीती हैं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को करारी शिकस्त दी है.

स्मृति ईरानी मंत्री पद की शपथ लेती हुईं.

4. मुख्तार अब्बास नकवी: मोदी सरकार में मुख्तार अब्बास नकवी ने मोदी कैबिनेट में मंत्री के तौर पर शपथ ली है.

मुख्तार अब्बास नकवी शपथ लेते हुए.

5. महेंद्रनाथ पांडे: उत्तर प्रदेश में कमल खिलाने की जिम्मेदारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडे के कंधों पर थी. इस बार उन्होंने कैबिनेट मंत्री के तौैर पर शपथ ली है.

शपथ ग्रहण करते महेंद्रनाथ पांडे

6. साध्वी निरंजन ज्योति: मोदी सरकार में साध्वी निरंजन राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली हैं.

साध्वी निरंजन ज्योति ने ली मंत्री पद की शपथ.

7. संजीव कुमार बालियान: 17वीं लोकसभा चुनाव के तहत मुजफ्फनगर सीट से मौजूदा सासंद भाजपा प्रत्याशी संजीव कुमार बालियान ने गठबंधन के उम्मीदवार राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख चौधरी अजित सिंह को 6526 मतों से पटखनी दी.

संजीव कुमार बालियान शपथ लेते हुए.

8. जनरल वीके सिंह: गाजियाबाद से बीजेपी प्रत्याशी जनरल वीके सिंह ने मोदी सरकार में राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली है.

जनरल वीके सिंह शपथ लेते हुए

9. संतोष गंगवार: संतोष गंगवार बरेली सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं. वे नामी चेहरों में गिने जाते हैं. उन्हें मोदी सरकार में राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) का पद दिया गया है.

संतोष गंगवार शपथ लेते हुए.

इन नेताओं में से वाराणसी के सांसद मोदी भी शामिल हैं. इसके बाद महाराष्ट्र के सात और बिहार के छह प्रतिनिधियों को नए मंत्रिमंडल में जगह मिली है.

नई मोदी सरकार में गुजरात, राजस्थान और हरियाणा से तीन-तीन प्रतिनिधियों को मंत्री बनाया गया है. वहीं पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश में दो-दो प्रतिनिधियों को मंत्रिमंडल में जगह मिली है. कर्नाटक से चार चेहरों को शामिल किया गया है.

नई मंत्रिपरिषद में लगभग सभी राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हैं. हालांकि इसमें आंध्र प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम और त्रिपुरा के किसी भी प्रतिनिधि को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है.
पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में गुरुवार को उनके साथ 24 कैबिनेट मंत्रियों को जगह मिली थी.

वहीं मंत्रिपरिषद में नौ राज्य मंत्रियों ने (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली.

मोदी मंत्री परिषद में कैबिनेट मंत्री के रूप में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, डी वी सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण, राम विलास पासवान, नरेन्द्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, थावर चंद गहलोत, एस जयशंकर, रमेश पोखरियाल निशंक, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, डा. हर्षवर्द्धन, प्रकाश जावडे़कर और पीयूष गोयल ने शपथ ली.

पढ़ें:मोदी सरकार में 57 मंत्रियों ने ली शपथ, नए चेहरे भी शामिल

कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, प्रहलाद जोशी, डॉ. महेन्द्र नाथ पांडे, गजेन्द्र सिंह शेखावत, गिरिराज सिंह, अरविंद सावंत, प्रहलाद जोशी भी शामिल हैं. संतोष कुमार गंगवार, राव इंद्रजीत सिंह, श्रीपद नायक, डॉ. जितेन्द्र सिंह, किरेन रिजिजू, प्रहलाद पटेल, राजकुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख लाल मंडाविया ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ ली.

Last Updated : May 31, 2019, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details