देहरादून:अगर आप सैर सपाटे का शौक रखते हैं और दूर के खूबसूरत नजारों का लुफ्त उठाने के लिए अक्सर दूरबीन का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, सेना के लिए अलग-अलग तरह के उपकरण बनाने वाली उत्तराखंड स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री देहरादून की ओर से पहली बार सिविलियंस के लिए एक ऐसी दूरबीन और एडप्टर तैयार किया है जो सीधे आपके स्मार्टफोन में फिट हो जाएगा. जिसके बाद आपके स्मार्टफोन में अटैच्ड दूरबीन के माध्यम से आप जो भी नजारा देखेंगे उसे आप अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकेंगे.
बता दें कि ऑर्डनेंस फैक्ट्री देहरादून की ओर से आम जनता के लिए फिलहाल दो तरह के दूरबीन बनाए गए हैं. इसमें एक दूरबीन का रेज्यूलेशन 8x है, तो वहीं दूसरी दूरबीन का रेज्यूलेशन 12x है. वहीं इसकी कीमत की बात करें तो 8x वाले दूरबीन को आप 20 हजार रुपए में खरीद सकते हैं. वहीं, 12x रेज्यूलेशन वाले दूरबीन के लिए आपको 25 हजार रुपए खर्च करने होंगे.