दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साउथ ब्लॉक में कोरोना की दस्तक, रक्षा सचिव अजय कुमार में मिले लक्षण - रक्षा सचिव

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण अब साउथ ब्लॉक भी पहुंच गया है. जानकारी के मुताबिक, रक्षा सचिव अजय कुमार में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए है. सावधानी बरतने के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कार्यालय नहीं आए है. पढ़ें विस्तार से...

Defence secretary corona positive
रक्षा सचिव अजय कुमार

By

Published : Jun 4, 2020, 2:42 AM IST

नई दिल्ली : रक्षा सचिव अजय कुमार में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए, जिसके बाद रक्षा मंत्रालय ने उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने को लेकर व्यापक अभियान चलाया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

बुधवार सुबह कुमार में लक्षण दिखाई देने की जानकारी होने के बाद रायसीना हिल्स के साउथ ब्लॉक में मंत्रालय के मुख्यालय में कार्यरत कम से कम 35 अधिकारियों को घरों में ही पृथक-वास में भेजा गया.

हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया कि रक्षा सचिव में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है अथवा नहीं?

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस मामले में टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. वहीं, सेना के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि कुमार संक्रमित पाए गए हैं.

माना जा रहा है कि सावधानी बरतने के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कार्यालय नहीं आए.

रक्षा मंत्री, रक्षा सचिव, सेना प्रमुख और नौसेना प्रमुख के कार्यालय साउथ ब्लॉक के प्रथम तल पर हैं.

भारत में कोरोना : मौजूदा मृत्यु दर 2.89%, महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 74 हजार के पार

तत्काल इस बात का पता नहीं चल पाया कि कुमार को किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details