दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय वायुसेना के लिए 200 युद्धक विमान खरीदे जाएंगे - विमानों खरीदेगा भारत सरकार

भारतीय वायुसेना के कम होते विमानों को देखते हुए सरकार करीब 200 विमानों को खरीदेगी. इसके लिए अधिग्रहण प्रक्रिया जारी है. जानें पूरा विवरण...

defence secretary on purchase of about 200 fighter jets
राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 12, 2020, 9:04 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 11:59 PM IST

कोलकाता : भारतीय वायुसेना के कम होते विमानों को देखते हुए सरकार करीब 200 विमानों को खरीदने की प्रक्रिया में है. रक्षा सचिव ने इस बात की जानकारी दी.

रक्षा सचिव अजय कुमार ने रविवार को कहा कि एचएएल निर्मित 83 एलसीए तेजस मार्क 1 ए उन्नत लड़ाकू विमानों के लिए निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है. कुमार ने कहा कि इनके अलावा 110 अन्य विमानों के लिए अभिरूचि पत्र (ईओआई) जारी किया गया है जिसके आधार पर अनुरोध प्रस्ताव (आरएफपी) जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'करीब 200 विमानों के लिए अधिग्रहण प्रक्रिया जारी है.'

भारतीय वायुसेना युद्धक विमान खरीदेगी

रक्षा सचिव ने भारतीय तट रक्षक पोतों के यहां जलावतरण के मौके के इतर संवाददाताओं से कहा, 'हम 83 हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) मार्क 1 ए की निविदा को अंतिम रूप देने के प्रक्रिया में हैं. ये उन्नत लड़ाकू विमान हैं जो भारत की त्वरित जरूरतों को पूरा करेंगे.'

कुमार ने कहा कि एलसीए के लिए निविदा पर 'निश्चित रूप से इसी वर्ष' हस्ताक्षर किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- मिग-27 : करगिल के हीरो की हुई विदाई

यह पूछने पर कि नये विमानों के अधिग्रहण के लिए क्या कोई समय सीमा तय की गई है तो रक्षा सचिव ने कहा, 'हम इसे जल्द से जल्द करना चाहते हैं.'

कुमार ने कहा कि डिजाइन को अंतिम रूप दे दिया गया है और सरकार एयरोस्पेस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) एलसीए मार्क 1 ए जेट का उत्पादन प्रतिवर्ष आठ से 16 करेगा. उन्होंने कहा, 'अगर जरूरत हुई तो आउटसोर्सिंग के माध्यम से हम इसे और बढ़ाएंगे.'

वायुसेना के पास सुखोई 30 एमकेआई, मिराज 2000, मिग 29 और पुराने हो रहे जगुआर और मिग 21 बाइसन युद्धक विमान हैं.

Last Updated : Jan 12, 2020, 11:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details