नई दिल्ली: रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को भारतीय सेना के लिए 3,300 करोड़ रुपये से अधिक के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी. इसमें मेड इन इंडिया एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलें शामिल थीं, जो दुश्मन के टैंक को आसानी से नष्ट करे सकेंगी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की प्रमुख पहल, मेक इन इंडिया के अनुरूप भारत में निजी कंपनियों द्वारा रक्षा उपकरणों के डिजाइन, विकास और निर्माण के लिए तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी है.
परियोजनाओं में टी -72 और टी -90 टैंकों के लिए तीसरी पीढ़ी के एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम), सहायक विद्युत इकाइयों (एपीयू) का निर्माण शामिल है. तीसरी परियोजना पहाड़ और ऊंचाई वाले इलाकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर (ईडब्ल्यू) प्रणालियों को असतत करने से संबंधित है.