बेंगलुरुः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चित्रदुर्ग जिले (कर्नाटक) में आईआईएससी के चैलकेरे परिसर में स्थापित एचएएल-आईआईएससी कौशल विकास केंद्र (एसडीसी) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने कहा कि ज्ञान शक्ति है और नवाचार और रचनात्मकता के लिए कुशल कार्यबल बुनियादी आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि SDC देश के प्रमुख एयरोस्पेस विशाल और कक्षा के प्रमुख शिक्षाविदों के बीच तालमेल सहयोग का एक अच्छा उदाहरण है.
इस अवसर पर उपस्थित शीर्ष अधिकारियों में रक्षा विभाग के प्रमुख जनरल बिपिन रावत, रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार, सचिव (रक्षा उत्पादन) राज कुमार, सीएमडी एचएएल आर माधवन, निदेशक (एचआर) आलोक वर्मा, एचएएल, और आईआईएससी निदेशक प्रो जी रंगराजन शामिल थे.