बेंगलुरु: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस में उड़ान भरी. केंद्रीय मंत्री बेंगलुरु के एचएएल हवाईअड्डे से उड़ान भरी. राजनाथ सिंह ने करीब आधे घंटे तक तेजस में उड़ान भरी. सिंह ने कहा कि पहली बार तेजस में बैठने का मौका मिला. तेजस में उड़ान भरना शानदार और अद्भुत अनुभव रहा.
इस दौरान उन्होंने कुछ देर विमान को कंट्रोल भी किया.
उन्होंने आगे कहा कि तेजस चौथी पीढ़ी का फाइटर जेट है. तेजस पूरी तरह से भारत में बना है. दुनिया के कई देश तेजस की मांग कर रहे हैं. हम रक्षा उपकरण भी निर्यात कर सकते हैं. देश के वैज्ञानिकों और फौज पर हमें नाज है. उड़ान के दौरान तेजस के करतब भी देखने के मिले.
उड़ान भरने के बाद रक्षा मंत्री ने कहा कि तेजस से देश की हवाई सुरक्षा को और मजबूती मिलेगी.
बता दें, तेजस को हिंदुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने तैयार किया है. तीन साल पहले तेजस को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था. एचएएल को 83 तेजस लड़ाकू विमानों का कॉन्ट्रेक्ट मिला है.