नई दिल्ली : पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ तनाव काफी बढ़ गया है. इसी बीच भारत सरकार ने तीनों सेनाओं के लिए 500 करोड़ रुपये तक के घातक हथियार खरीदने की छूट दी है. यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि सरकार ने तीनों सेनाओं के उप प्रमुखों को अस्त्र शस्त्रों की तात्कालिक और आपात खरीद के लिए 500 करोड़ रुपये तक की वित्तीय शक्तियां दी हैं.
दरअसल पूर्वी लद्दाख में चीन ने अपने सैनिकों की संख्या बढ़ोतरी कर रहा है, जिसको देखते हुए सेना को यह वित्तीय अधिकार देने की जरूरत महसूस की गई है.
चीन से लगी करीब 3500 किमी सीमा पर बड़ी संख्या में सैनिकों को तैनात किया गया है.