नई दिल्ली : भारतीय सेना ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एक प्रस्ताव दिया है, जिसमें असम राइफल्स (एआर) पर पुर्ण नियंत्रण की मांग की गई है. दरअसल यह 'अचरज' की बात है कि अबतक भारत के सबसे पुराने अर्धसैनिक बल दो मंत्रालयों के बीच में झूल रहा है.
बता दें, असम राइफल्स भारत की पहली अर्धसैनिक बल है, जो 184 वर्ष पुरानी है. इसे पहले 'कछार लेवी' कहा जाता था. असम राइफल्स पर दो ब्लॉक की मुख्य भूमिका हैं- दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में गृह मंत्रालय इस पर प्रशासनिक नियंत्रण रखता है, जबकि दक्षिण ब्लॉक में रक्षा मंत्रालय परिचालन नियंत्रण बनाए रखता है. इसका मतलब यह है कि वेतन और सेवा शर्तों के लिए गृह मंत्रालय पर निर्भरता है, लेकिन कर्तव्यों का निर्वहन में रक्षा मंत्रालय द्वारा नियंत्रित की जाती है.