मुंबई: राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े एक मानहानि केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जमानत मिल गई है. उनके खिलाफ आरएसएस कार्यकर्ता ने मुकदमा दर्ज कराया था. राहुल गांधी ने कोर्ट में कहा कि वे निर्दोष हैं... बेगुनाह हैं.
कोर्ट में जमानत के बाद राहुल ने कहा कि वे गरीब किसानों के साथ खड़े हैं. वे किसानों-मजदूरों के साथ खड़े हैं. उन्होंने आगे बताया कि उन पर लगातार हमले हो रहे हैं.
जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी ने बाहर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई विचारधारा की है. उन्हें इस लड़ाई में मजा आ रहा है. राहुल ने कहा कि वह 10 गुना अधिक ताकत से यह लड़ाई जारी रखेंगे.
बता दें कि पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को कथित तौर पर बीजेपी-आरएसएस से जोड़ने को लेकर 2017 में राहुल के खिलाफ मुंबई की अदालत में मानहानि का मामला दर्ज किया गया था. राहुल सुनवाई के लिए शिवड़ी कोर्ट पहुंचे. यहां उनके समर्थकों ने राहुल-राहुल के नारे लगाए.