दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानें, जमानत मिलने के बाद राहुल ने क्यों कहा- मजा आ रहा है... - मुंबई के शिवड़ी कोर्ट में पेशी

15 हजार के मुचलके पर राहुल गांधी को बेल मिल गई है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान राहुल ने कहा कि वे निर्दोष हैं. राहुल गांधी की तरफ से पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ ने बेल बॉन्ड भरा.

राहुल गांधी शिवड़ी कोर्ट पहुंचे.

By

Published : Jul 4, 2019, 10:09 AM IST

Updated : Jul 4, 2019, 1:20 PM IST

मुंबई: राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े एक मानहानि केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जमानत मिल गई है. उनके खिलाफ आरएसएस कार्यकर्ता ने मुकदमा दर्ज कराया था. राहुल गांधी ने कोर्ट में कहा कि वे निर्दोष हैं... बेगुनाह हैं.

राहुल को जमानत मिली.

कोर्ट में जमानत के बाद राहुल ने कहा कि वे गरीब किसानों के साथ खड़े हैं. वे किसानों-मजदूरों के साथ खड़े हैं. उन्होंने आगे बताया कि उन पर लगातार हमले हो रहे हैं.

राहुल गांधी के समर्थकों की भीड़

जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी ने बाहर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई विचारधारा की है. उन्हें इस लड़ाई में मजा आ रहा है. राहुल ने कहा कि वह 10 गुना अधिक ताकत से यह लड़ाई जारी रखेंगे.

बता दें कि पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को कथित तौर पर बीजेपी-आरएसएस से जोड़ने को लेकर 2017 में राहुल के खिलाफ मुंबई की अदालत में मानहानि का मामला दर्ज किया गया था. राहुल सुनवाई के लिए शिवड़ी कोर्ट पहुंचे. यहां उनके समर्थकों ने राहुल-राहुल के नारे लगाए.

कोर्ट के बाहर खड़े राहुल गांधी के समर्थकों ने राहुल गांधी के नाम के नारे लगाए.

राहुल के समर्थकों ने उनके नाम के नारे लगाए.

राहुल गांधी पर पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड में विवादास्पद बयान देते हुए आरएसएस को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है. आरोप के अनुसार राहुल गांधी ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को आरएसएस की विचारधारा से जोड़ा था.

ईटीवी भारत ने पल-पल की खबर दी.

पढ़ें:राहुल के बाद कौन, मोतीलाल वोरा के नाम पर आ रही हैं विरोधाभासी खबरें, रमन सिंह ने कही ये बात

गौरतलब है कि पत्रकार गौरी लंकेश की सितंबर 2017 में बेंगलुरु में उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Last Updated : Jul 4, 2019, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details