नई दिल्ली :लाल किला हिंसा के मामले में फरार चल रहे आरोपी दीप सिद्धू को तीस हजारी कोर्ट ने सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. पुलिस ने दीप सिद्धू की दस दिन की हिरासत की मांग की थी. मामले के सह-आरोपी सुखदेव सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
तीस हजारी कोर्ट में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट प्रज्ञा गुप्ता के समक्ष सुनवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी दीप सिद्धू की 10 दिन की रिमांड मांगी. पुलिस ने कहा कि पुलिस ने कहा कि उससे पूछताछ करनी है. उसके खिलाफ वीडियोग्राफी सबूत है कि उसने लोगों को भड़काया जिसके चलते लोगों ने सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुंचाया. लोगों को भड़काने वालो में सिद्धू सबसे आगे था.
पुलिस ने कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा कि वह झंडे और लाठी के साथ लाल किले में एंट्री कर रहा था. वह जुगराज सिंह के साथ था. उसके सोशल मीडिया की भी पड़ताल करनी है. उसको पंजाब हरियाणा लेकर जाना है. दीप सिद्धू के वकील ने पुलिस की रिमांड की मांग का विरोध किया. कहा-रिमांड की ज़रूरत ही नहीं पुलिस के पास पहले से सब कुछ है. सीसीटीवी फुटेज पहले से हैं कुछ और बरामद नहीं करना है. कोर्ट ने आरोपी दीप सिद्धू को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया.
पढ़ें -लाल किला हिंसा: एक आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार, मामले की छानबीन जारी