नई दिल्ली : कोरोना संकट के बीच अमरनाथ यात्रा टाले जाने की घोषणा के बाद सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया है. इससे पहले सरकार ने एक घोषणा में कहा कि इस साल की अमरनाथ यात्रा नहीं होगी. गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा 2020 आगामी 23 जून से शुरू होने वाली है.
कोरोना संकट के बीच सरकार ने वापस लिया अमरनाथ यात्रा टालने का फैसला - amarnath yatra 2020 amid corona pandemic
19:17 April 22
अमरनाथ यात्रा पर सरकार
बता दें कि अमरनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालु दो रास्तों से होकर पवित्र गुफा तक जाते हैं. इनमें से एक उत्तरी कश्मीर के गांदेरबल जिले में बालताल ट्रैक है और एक अन्य दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में परंपरागत पहलगाम ट्रैक है. अमरनाथ यात्रा मार्ग बालताल-डोमेल-संगम-पंजतरनी-शेषनाग-चंदावड़ी-पहलगाम जैसी जगहों से गुजरता है. श्रावण पूर्णिमा पर अमरनाथ यात्रा का समापन होता है.
बता दें कि गत वर्ष अनुच्छेद 370 में हुए बदलाव से ठीक पहले दो अगस्त, 2019 को मिली इंटेलीजेंस इनपुट के हवाले से आतंकवादी खतरे की बात कही गई थी. इसी कारण जम्मू-कश्मीर सरकार ने एक एडवाइजरी जारी कर तीर्थयात्रियों को घाटी से जल्द से जल्द लौटने की सलाह दी थी.
जम्मू-कश्मीर के गृह विभाग ने एडवाइजरी जारी कर अमरनाथ यात्रा को लेकर शीर्ष कहा था कि अमरनाथ यात्रा को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाए जा सकने के इनपुट मिले हैं