दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पहले पश्चिम बंगाल में लहराया BJP का परचम, अब नरेंद्र मोदी की सहयोगी बनीं देबाश्री चौधरी - debashree win from raiganj

रायगंज में लहराया था भाजपा का परचम लेहराने वाली देबाश्री चौधरी को मिली मंत्रिमंडल में जगह. उनको राज्यमंत्री बनाया गया है.

देबाश्री चौधरी शपथ समारोह के दौरान

By

Published : May 31, 2019, 8:54 AM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में दो लोगों को जगह मिली है. इनमें से एक हैं देबाश्री चौधरी जिन्हें इस राज्य में भाजपा के चेहरे के रूप में देखा जाता है.

उन्होंने कई सालों तक पार्टी की युवा शाखा और महिला मोर्चे में काम किया और पिछले कुछ वर्षों से पार्टी की राज्य इकाई के महासचिव भी रही हैं.

साल 2014 में हुए चुनावों में उन्होंने बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में कदम रखा और 17 फीसदी वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहीं .इसके बाद 2016 विधानसभा चुनाव में भी सफल नहीं हो पाईं.

पढ़ें-नरेंद्र मोदी के सपनों को करना है पूरा, शपथ के बाद बोले गिरिराज

इस बार पार्टी ने उन्हें रायगंज लोकसभा सीट से मैदान में उतारा. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के कनियालाल अग्रवाल को 60,574 मतों से हराया. उन्होंने आसनसोल से पार्टी के सांसद बाबुल सुप्रियो के साथ राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details